कोरोना वायरस की महामारी से समाज मे रोक लगाने के लिए जन जागरण गोष्ठी का आयोजन हुवा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,मऊरानीपुर नगर (जिला झाँसी)
दिनांक-15 मार्च 2020 शाम 04 बजे
अपेक्षित- शाखाओं के मुख्य शिक्षक ,कार्यवाह समाज के प्रबुद्ध नागरिक
आगे के लिए तय किये हुवे कार्यक्रम-
👉शाखा के बाद नित्य 1 घण्टे अपनी शाखा क्षेत्र में छोटी छोटी टोली बनाकर सम्पर्क कर के जागरूकता अभियान चलना।
👉अपनी-अपनी शाखा क्षेत्र में चिकित्सकों को बुला कर छोटी छोटी गोष्ठियों का आयोजन करना।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य-
👉अपनी स्वयंसेवकों को कोरोना वायरस से बचाव की पूरी जानकारी देना जिससे समाज के लोगों को स्पष्ट जानकारी दे सकें और समाज मे फैल रहे भृम को दूर कर सकें।
👉नगर के प्रमुख चिकित्सकों को बुला कर सभी को कोरोना वायरस के लक्षण और उसके उपाये के बारे में समझाया गया
मुख्य वक्ता-डॉ एस बी एल पाण्डे जी
डॉ बी दी मोदी जी , डॉ जगदीश मिश्रा जी
सह जिला संघचालक जय प्रकाश जी गंगेले
नगर संघचालक बलराम जी पाठक
संचालन -जिला प्रचार प्रमुख श्री डालचंद्र जी ने किया
No comments:
Post a Comment