Thursday, 12 March 2020

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने जिले में निकाली सद्भावना साइकिल यात्रा

औरैया 12 मार्च। आज सद्भावना साइकिल यात्रा के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर के निहाल कुटी संघ कार्यालय से 62 साइकिल सवार स्वयंसेवकों के साथ यात्रा निकाली जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए से होते हुये मंदिर पहुंची जहां पूजन अर्चन के साथ यह यात्रा आगे के लिए रवाना हुई । 

     पाता स्थित महामाई मंदिर पर पहुंचकर दर्शन और पूजन अर्चन के साथ यहां कार्यक्रम का समापन किया गया।  यह यात्रा 80 किमी तक की थी जिसमें स्वयंसेवककों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।

RSS द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में सद्भावना के साथ होली के बाद एक दूसरे को आपस में जोड़ने का जहां परिचायक बना ,वहीं स्वयंसेवकों ने पूरे जोश के साथ उत्साह दिखाया जिससे एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था जो जय श्रीराम का जोरदार उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। उल्लेखनीय है कि शहर स्थित निहाल कुटी कार्यालय से आज RSS के जिला प्रचारक पीयूष जी के नेतृत्व में संघ कार्यकर्ताओं ने एक साइकिल सद्भावना यात्रा निकाली जो शहर के सुभाष चौक, लेडी मार्केट, जेसीज चौराहा से वापस सुभाष चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से होने के बाद गंतव्य की ओर रवाना हुई । इस साइकिल यात्रा में संघ के कार्यकर्ता साइकिल पर भगवा ध्वज लगाकर जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे और एक नए संदेश के साथ आगे बढ़ रहे थे। सेहुद स्थित मंदिर पर संघ के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक पीयूष जी ने कहा कि इस साइकिल यात्रा का मुख्य लक्ष्य है कि होली के बाद सद्भावना बढ़नी चाहिए, आपसी सौहार्द कायम रहना  चाहिए । उन्होंने कहा कि समाज में जो विसंगतियां हैं उन्हें दूर करके समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास लंबे समय से जो संघ के कार्यकर्ता करते आ रहे हैं उसे और मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है। इस मौके पर उनका यह भी कहना था कि संघ ने हमेशा राष्ट्रीय एकता के साथ देश की संप्रभुता के लिए लोगों को जोड़ने का काम किया है और संघ का हर कार्यकर्ता हमेशा इसी भावना के साथ समर्पित भाव से कार्य करता है । उन्होंने इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने एक सूचना पर इस तरह के कार्यक्रम में पूरी तत्परता के साथ सहयोग किया । यह सद्भावना साइकिल यात्रा यहां से चलकर दिबियापुर पहुंची उसके बाद बैसुन्धरा, पाता होते हुए महामाई मंदिर पहुंची जहां सभी संघ कार्यकर्ताओं ने माता के मंदिर में माथा टेककर देश की खुशहाली और आपसी सौहार्द के लिए प्रार्थना की । यहां कार्यक्रम का समापन खंड संघचालक अनिल पाण्डेय जी द्वारा किया गया ।

       साइकिल सद्भावना यात्रा में मुख्य रूप से जिला प्रचारक पीयूष जी, जीवाराम जी सहबौद्धिक प्रमुख,वीरेंद्र जी,हिमांशु जी,आयुष,विमल,मोहित, तेजेन्द्र, नितिन प्रताप,पंकज जी नगर कार्यवाह औरैया, रमेश जी खण्ड कार्यवाह अजीतमल, अतुल जी अजीतमल सहित कई प्रमुख संघ कार्यकर्ता शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment